Why Rekha Ignored Punit Isser on Bigg Boss 8: कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन को पुनीत इस्सर (Puneet Isser) के हाथों लगी चोट का क्या असर हुआ था, ये तो सभी जानते हैं...मगर इतना भयानक हादसा होने के बावजूद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और पूरी बच्चन फैमिली ने पुनीत इस्सर को ना सिर्फ माफ कर दिया बल्कि उनके लिए मन में कोई गिला शिकवा भी नहीं रखा है...मगर रेखा उस घटना के लिए पुनीत इस्सर को आज तक माफ नहीं कर पाईं हैं...कुछ सालों पहले इसका नमूना देखने को मिला था, जब बिग बॉस के घर में रेखा और पुनीत इस्सर का आमना सामना हुआ...
#Rekha #PuneetIsser #BiggBoss8